मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण: जिला निर्वाचन अधिकारी

 


पंचायतीराज आम चुनाव 2020

दूसरे चरण के लिए मतदान दल रवाना


श्रीगंगानगर, । पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के दौरान दूसरे चरण में निर्वाचन कार्य पूर्ण करवाने के लिए शुक्रवार को अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को रवाना किया गया। 

गंगानगर जिले की पंचायत समिति सूरतगढ व घडसाना की शेष ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए खालसा शिक्षण संस्थान में मतदान दलों को सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को मतदान सामग्री, विभिन्न प्रपत्रा व ईवीएम देकर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मतदान दलों को रवाना किया गया गया। 

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, प्रशिक्षण प्रभारी श्री करतार सिंह पूनिया, प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी, श्री अशोक शर्मा व श्री नवनीत ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए चुनाव पर्यवेक्षक श्री पुखराज सेन भी उपस्थित थे। 

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सूरतगढ व घडसाना क्षेत्रा में शेष ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंच गये है। 3 अक्टूबर को पंच व सरपंच की निर्वाचन प्रक्रिया तथा 4 अक्टूबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात चुनाव सामग्री निर्धारित काउन्टरों पर खालसा शिक्षण संस्थान में जमा की जाएगी। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ