Advertisement

Advertisement

नशा मुक्त भारत अभियान केसरीसिहपुर में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा एंव जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य एंव शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तर पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना केसरीसिंहपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डी केसरीसिंहपुर में नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला एंव निशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 

मुख्य वक्ता के रूप मे नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाॅ.रविकान्त गोयल ने कहा कि नशा हजार मुसीबतों की जड है,नशा करने वाले लोगो की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है जिससे करोना सहित अनेक बीमारियो के होने की संभावना बढ जाती है। दिहाडी मजदूरी करने वाले अनेकों लोग अपने दिनभर की कमाई को शाम के समय नशे में बरबाद कर देते हैं तथा खाली हाथ घर जाकर गाली गलौच, मारपीट व तोडफोड करते है ऐसे लोगों के परिजन अकारण ही मारपीट, अपमान व अभाव आदि यातनाएंे भोगने को मजबूर हो जाते है। डा0 गोयल ने बताया कि ऐसे व्यक्ति उनसे अपना इलाज करवाकर नशा छोड देते है जिसके फलस्वरूप उनके जीवन में सुखद परिवर्तन स्पष्ट दृष्टि गोचर होने लगते हैं एंव उनके परिवार में सुख, शांति समृद्वि संतुष्टि आदि सगुण स्थापित हो जाते हैं खुशियों एंव आशाओं के दीपक जलने लगते हैं। डा0 गोयल ने नशों से बचने, बचाने ,छोडनें, छुडवाने के सरल उपायों की जानकारी देते हुए उपंिस्थत जन समूह से नशा मुक्त समाज की रचना करने का आहवान किया । 
नशा मुक्ति शिविर मे विशिष्ट वक्ता पैरा लीगल वालिन्टयर इन्द्रमोहनसिंह जुनेजा ने कहा कि नशा विनाश का ही दूसरा रूप है, नशा करने वाला अपना धन, स्वास्थ्य, सम्मान, भविष्य व अपने अच्छे साथी खो देता है तथा अभावग्रस्त होकर एकाकी जीवन जीता हुआ दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाता है।  अतः नशें से बचाव में ही मानव की भलाई है । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस थाना केसरीसिंहपुर के एएसआई छिन्द्रपालसिंह ने कहा कि समाज मे आम लोग नशा बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाए ताकि समाज में जहर फैला रहे लोगों पर प्रभावी कानुनी कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए शाला प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने कहा कि नशे का सेवन इन्सान को दुःख,दर्द,तकलीफ,निराशा देता है। 
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष कालूराम बाजीगर, श्रीमती गीतादेवी पूर्व सरपंच, पार्षद यशपाल महरोलिया, राजू सचदेवा, स्वास्थ्यकर्मी श्रीमती अम्बिका कुमारी सहित कस्बावासियों ने भाग लिया। नशा मुक्ति शिविर के दौरान डा0 रविकान्त गोयल ने उपस्थित जनसमूह को जीवनभर नशा न करने की शपथ दिलाई तथा नशे के आदी रोगियों की मौके पर ही जांच कर उन्हें नशा मुक्त होने हेतू परामर्श प्रदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement