Advertisement

Advertisement

सूरतगढ में लगा नशामुक्ति शिविर



नशामुक्त भारत अभियान 

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत श्री महेश्वरी धर्मशाला सूरतगढ़ में पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम में नशा मुक्ति परामर्श एवं उपचार केंद्र श्रीगंगानगर के प्रभारी डाॅ0 श्री रविकांत गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि नशा शुरू करने की मुख्य वजह अज्ञानता, देखा देखी, उन्मुक्ततावंश गलत संगति का प्रभाव, लाइफस्टाइल मानकर, यौन क्षमता बढ़ने की भ्रांति, अधिक कार्य करने का लालच, सृजनशीलता को बढ़ाना इत्यादि गलतफहमियां है। उन्होने कहा कि यदि मनुष्य नशे के दोष एवं दुष्प्रभाव को भलीभांति समझ लेता है तो निश्चित रूप से नशों से बच सकता है। डाॅक्टर श्री गोयल ने नशे के दोस प्रभाव की जानकारी देते हुए नसों से बचने बचाने की जानकारी दी तथा उपस्थित सभा को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर इंद्रमोहन सिंह जुनेजा ने नशे को मानवता का दुश्मन बताते हुए नशे से दूर रहने, समाज में फैल रहे नशे को रोकने के लिए वर्तमान की आवश्यकता के रूप में जनजागृति पैदा करने हेतु उपस्थित लोगों को प्रेरित किया तथा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए इसकी सफलताओं पर प्रकाश डाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement