Advertisement

Advertisement

मास्क, दो गज की दूरी, यह है बहुत जरूरी‘‘


जिला कलक्टर के निर्देश पर कोरोना जागरूकता को लेकर जिलेभर में हुए आयोजन

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार कोविड-19 बचाव को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता आन्दोलन के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जाग्रत किया गया। विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला बाल विकास विभाग द्वारा मास्क वितरण किए गए। इसी प्रकार जिला परिषद द्वारा गांव 12 एमएल व 72 जीबी, 74 जीबी में मास्क वितरित किए गए। ग्राम पंचायत मोहकमवाला में रंगोली व मास्क वितरित हुए। गांव 2 एमएल डी, 19 जीबी व घड़साना में रैली व मास्क वितरित किए गए। नगर पालिका रायसिहंनगर द्वारा मास्क वितरण व पोस्टर चस्पा किए गए। चक 6 जैड तथा सूरतगढ में भी आबकारी विभाग द्वारा मास्क वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा भी विजयनगर क्षेत्रा में हिन्दों गांव में मास्क वितरित किए गए। इसी प्रकार विभिन्न पंचायत समितियों, आबकरी विभाग, पेयजल विभाग, सांख्यिकी तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरित किए गए। 
 इसी प्रकार आरयूआईडीपी द्वार सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई की ओर से परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को कोरोना से बचाव, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रम कल्याण के लिये चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं, श्रम कल्याण में शिक्षा का महत्व के साथ कार्यस्थल पर रखी जाने वाली सुरक्षा विषयों की जानकारी देने के लिये राजस्थान पब्लिक स्कूल, मेदांता हास्पिटल के पास श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोजेक्ट के अधिकारियों, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, तकनीकी सलाहकारों एवं श्रमिको ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement