5 मेडिकल स्टोर से 10 एनडीपीएस स्वीकृति विड्रा


श्रीगंगानगर, । औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के कारण 5 मेडिकल स्टोर से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति विड्रा कर ली गई है। 
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि हरदेव मैडिकल स्टोर सादुलशहर, खाॅम्बरा मैडिकल एजेन्सी पदमपुर, जय गणेश डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर, हैप्पी मैडिकल स्टोर सादुलशहर एवं कनसेंट फार्मास्यूटिकल्स प्रा0लि0 श्रीगंगानगर से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्रा कर लिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ