समाज कल्याण सप्ताह गांधी जयंती पर प्रातः 8 बजे कार्यक्रम

श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह के दूसरे दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गोलबाजार स्थित गांधी चैक पर गांधी प्रतिमा पर प्रातः 8 बजे माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा। गांधी चैक पर रामधुन होगी। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 21 विशेष योग्यजनों को निशुल्क ट्राईसाईकिल वितरित की जायेगी। 

गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक गांधी विचार शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 2 अक्टूबर को जिला परिषद द्वारा ग्राम स्वराज्य में रामराज्य प्राप्त करने के लिए सत्ता के विकेंद्रीकरण की चर्चा, 3 अक्टूबर को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा समाज में अपनी समानता प्राप्त करने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण, 4 अक्टूबर को उधोग केन्द्र, श्रम विभाग, रोजगार, आरएसएलडीसी व लीड बैंक द्वारा खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के माध्यम से गरीबी और बेरोजगारी की समस्या का उन्मूलन, 5 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग एवं पीएमओ द्वारा पहला सुख निरोगी काया तथा 6 अक्टूबर को खेलकूद विभाग व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ