Advertisement

Advertisement

लालगढ़ चिकित्सालय में लगेगी एक्स रे मशीन और मम्मडखेड़ा गांव में पेयजल व्यवस्था में होगा सुधारः- विधायक जांगिड़



 विधायक जांगिड़ ने किया मम्मडखेड़ा में पशु चिकित्सालय एवं स्कूल के कमरों का लोकार्पण  लालगढ़ में काॅमन आॅक्शन प्लेटफार्म का शिलान्यास

लालगढ़ चिकित्सालय में लगेगी एक्स रे मशीन और मम्मडखेड़ा गांव में पेयजल व्यवस्था में होगा सुधारः- विधायक श्री जांगिड़
श्रीगंगानगर, 19 अक्टूबर। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ द्वारा सोमवार को सादुलशहर विधानसभा के गांव मम्मडखेड़ा में पशु चिकित्सालय एवं स्कूल के तीन कमरों का लोकार्पण और गांव लालगढ़ में कवर्ड  काॅमन आॅक्शन प्लेटफार्म का शुभारंभ किया। विधायक जांगिड़ ने कहा कि मम्मड खेड़ा में पशु चिकित्सालय उप केंद्र खोलने पर अब पशुपालकों को पशुओं की होने वाली छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके धन, समय और परिश्रम की बचत होगी। वही ग्रामीणों द्वारा पीने की पानी की समस्या उठाए जाने पर विधायक जांगिड़ ने कहा ग्राम पंचायत प्रस्ताव बनाकर भिजवाए उसके बाद गांव में नई पाइप लाइन बिछाने या नया फिल्टर लगाने में जितना भी खर्चा आएगा समस्त राशि विधायक कोटे से पारित कर दी जाएगी। गांव मम्मडखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक जांगिड़ द्वारा नवनिर्मित तीन कमरों का उद्घाटन भी किया गया। वही लालगढ़ में कवर्ड काॅमन आॅक्शन प्लेटफार्म का शुभारंभ करते हुए विधायक जांगिड़ ने कहा कि लालगढ़ में कवर्ड काॅमन आॅक्शन प्लेटफार्म से लालगढ़ तथा उसके आसपास के गांव के विकास में तेजी आएगी और क्षेत्र में रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। विधायक जांगिड़ ने आगे बोलते हुए कहा कि जल्द ही लालगढ़ में करीब 30 लाख रुपए की लागत से एक्स रे मशीन लगाई जाएगी और उसके लिए अलग से कमरे का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाॅक अध्यक्ष महावीर प्रसाद, जगदीश द्रोण, पूर्व सरपंच कुलदीप गोदारा, आनंद मारवाल, संदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सुभाष भाखर, महिंद्र भाखर, भूपेश सुथार, आदराम सुथार, राजेंद्र सारण, नत्थू राम सुथार समेत अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement