Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एबठिंडा-दिल्ली व बाड़मेर-ऋषिकेश सहित 8 ट्रेनों का संचालन

श्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु 8 त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 02929 बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अक्टूबर 2020 से 27 नवम्बर 2020 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 14.35 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.40 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02930 जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा 24 अक्टूबर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को जैसलमेर से 19.20 बजे रवाना होकर रविवार को 17.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, ऊंझा, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, ओसियाँ, फलोदी एवं रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पाॅवरकार डिब्बे होंगे। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस.जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 अक्टूबर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 01.25 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09028 जम्मूतवी .बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा 26 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को जम्मतवी से 09.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नदियाड, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चुरु, सादुलपुर, हिसार, बरवाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं कठुआ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पाॅवरकार डिब्बे होंगे।
उन्होने बताया कि जयपुर-दौलतपुर चैक-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चैक त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 29 नवम्बर 2020 तक (18 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को जयपुर से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.15 बजे दौलतपुर चैक पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09718 दौलतपुर चैक-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा 21 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (18 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार, शनिवार व सोमवार को दौलतपुर चैक से 14.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, झज्जर, रोहतक, जुलना, जीन्द, उचाना, नरवाना जं., कैथल, कुरूक्षेत्रा जं., अम्बाला कैंट, चंडीगढ, साहिबजादा अजीतसिंह नगर, मोंरिडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नागल बांध, ऊना हिमाचल एवं अम्ब अन्दौरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। इसी प्रकार बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेष प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (42 ट्रिप) बाडमेर से 06.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे ऋषिकेष पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04887 ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेेलसेवा 21 अक्टूबर 2020 से 01 दिसम्बर 2020 तक (42 ट्रिप) ऋषिकेष से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.30 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदडी जं., जोधपुर, पिपाड रोड, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, लालगढ, लुनकरनसर, महाजन, सूरतगढ, पीलीबंगा, हनुमानगढ जं., संगरिया, मंडी डबवाली, भटिण्डा, भटिण्डा कैंट, भुच्छु, रामपुर फुल, बरनाला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला सिटी, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर जं., रूडकी, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचुर एवं रायवाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। दिल्ली-भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 04519 दिल्ली-भटिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (42 ट्रिप) दिल्ली से 14.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे भटिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04520 भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (42 ट्रिप) भटिण्डा से 05.00 बजे रवाना 12.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ, सापला, रोहतक जं., कलानौर कलां, भिवानी, बवानी खेडा, हांसी, सतरोड, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू, डींग, सिरसा, कालांवाली एवं रामां स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, वातानुकुलीन कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
उन्होने बताया कि श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (42 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 05.55 बजे रवाना होकर 13.35 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (42 ट्रिप) दिल्ली से 13.05 बजे रवाना होकर 20.35 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अबोहर, मलौट, गिदडबाहा, भटिण्डा, मौर, मानसा, बुढलाडा, जाखल जं., नरवाना जं., जींद जं., रोहतक, सांपला, बहादुरगढ एवं शकूरबस्ती स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, वातानुकुलीन कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। इसी प्राकर अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा 22 अक्टूबर 2020 से 01 दिसम्बर 2020 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से 14.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, कालांवाली, भटिण्डा, गंगसर जैतु, कोटकपुरा जं., फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा 23 अक्टूबर 2020 से 29 नवम्बर 2020 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement