Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर-जयपुर सहित 7 पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

श्रीगंगानगर, । रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 7 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाडी संख्या 09623 उदयपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (04 ट्रिप) उदयपुर से 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624 जयपुर-उदयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 5 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.35 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। उन्होने बताया कि गाडी संख्या 04803 जयपुर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804 जोधपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 5 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09701 जयपुर-रेवाडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 नवम्बर 2020 एवं 6 नवम्बर 2020 तक (02 ट्रिप) जयपुर से 22.00 बजे रवाना होकर 01.45 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702 रेवाडी-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 06 नवम्बर 2020 एवं 7 नवम्बर 20 तक (02 ट्रिप) रेवाडी से 03.00 बजे रवाना होकर 06.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09703 जयपुर-आबूरोड परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 6 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 05.00 बजे रवाना होकर 12.00 बजे आबूरोड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704 आबूरोड-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 7 नवम्बर 2020 से 9 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) आबूरोड से 19.00 बजे रवाना होकर 02.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 04753 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 नवम्बर 2020 से 7 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 06.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04754 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 6 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 04751 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 नवम्बर 2020 से 07 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 07.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04752 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 6 नवम्बर 2020 से 08 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 20.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.40 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 04757 फलोदी-रेवाडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 नवम्बर 2020 से 7 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) फलोदी से 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04758 रेवाडी-फलोदी परीक्षा स्पेशल रेलसेसवा 6 नवम्बर 2020 से 8 नवम्बर 2020 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से 14.00 बजे रवाना होकर 23.00 बजे फलोदी पहुॅचेगी। उन्होने बताया कि ये सभी रेलसेवाऐं पूर्णतया आरक्षित रहेगी तथा इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी व यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement