Advertisement

Advertisement

शुगरमिल 19 दिसम्बर से होगी शुरू

श्रीगंगानगर। राजस्थान स्टेट गंगानगर 23 एफ शुगरमिल का गन्ना पिराई सत्र 2020-21 का सीजन 19 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ होगा। 

शुगरमिल महाप्रबंधक प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि सभी किसान भाई अपनी-अपनी गन्ना पिराई के श्रमिकों को समय पर बुलवा लेवे ताकि फैक्ट्री में नो केन की स्थिति न हो। शुगरमिल में अपनी गन्ना मांग पर्ची दिनांक के अनुसार व साफ सुथरा, कच्ची पोरी-खोरी, जड़ पत्ती रहित गन्ना ही शुगरमिल में सप्लाई करे एवं अपने ट्राली व ट्रेक्टर नम्बर अवश्य लगवाये अन्यथा टोकन जारी नही किया जायेगा। गन्ने का वजन मय टेªक्टर ट्राली 225 क्विंटल रहेगा। गन्ना मांग पर्ची की दिनांक के पांच दिन बाद आई ट्राली का टोकन जारी नही किया जायेगा। पांच दिन से पुरानी गन्ना मांग पर्ची को काश्तकार गन्ना विभाग में जमा करवाये ताकि आगामी डाक में पुनः गन्ना मांग पर्ची जारी की जा सके। 
उन्होंने बताया कि शुगरमिल में मोढी गन्ने की जमा पर्ची, मोढी गन्ने का केलेण्डर समाप्त होने के बाद आठ दिन तक ही दिनांक बदली जायेगी। उसके बाद मोढी की पर्ची जारी नही की जायेगी। सभी किसान भाई अपना मोबाईल नम्बर गन्ना विभाग में जाकर जुड़वा ले ताकि जारी की गई गन्ना मांग पर्ची की सूचना समय पर संबंधित किसान को मिलती रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement