Advertisement

Advertisement

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

श्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 4 जोडी रेलगाडियों में 5 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल ने बताया कि संख्या 04724/04723 भिवानी-कानपुर-भवानी स्पेशल में भिवानी से 26 नवम्बर 2020 से 31 दिसम्बा 2020 तक एवं कानपुर से 27 नवम्बर 2020 से एक जनवरी 2021 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09708/09707 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस.श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से  28 नवम्बर 2020 से 30 नवम्बर 2020 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 30 नवम्बर 2020 से 2 दिसम्बर 200 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
उन्होने बताया कि संख्या 02473/02474 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 30 नवम्बर 2020 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से एक दिसम्बर 2020 को 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04817/0818 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल में भगत की कोठी से  29 नवम्बर 2020 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 30 नवम्बर 2020 को एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement