Advertisement

Advertisement

आधार सीडिंग हेतु प्रवर्तन निरीक्षक ले रहे राशनडीलरों की बैठक

बीकानेर,। ‘वन नेशन वन राशनकार्ड योजना‘ के तहत अभियान के रूप में आधार नम्बर को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि अभियान मे गति लाने के उदेश्य से प्रवर्तन निरीक्षकों को राशन डीलरों द्वारा राशन डीलरो की बैठक लेकर आधार सीडिंग कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया था। विशेष रूप से जिन राशन डीलरो की आधार सीडिंग पांच सौ से अधिक है, उनको विशेष प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया।इसके साथ ही जिन राशन कार्डो में अंकित दोहरे, मृत सदस्यों तथा अन्यंत्र दर्ज सदस्यों के नामों को हटाये जाने हेतु पंचायत समितियों के स्तर पर विकास अधिकारियों के माध्यम से हटाये जाने बाबत जानकारी दी गई। इस क्रम में मंगलवार को बीकानेर के शहरी क्षेत्रों में प्रवर्तन निरीक्षक सहदेव कुमार नैण व सुनील धायल ने तथा प्रवर्तन निरीक्षक संदीपझांकल ने श्रीडूंगरगढ के अनेक क्षेत्रों में राशन डीलरों की बैठक लेकर आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जिले के सभी ब्लाॅकों में आधार नम्बर को राशनकार्ड से जोड़े जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीकानेर जिले में 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement