संयुक्त व्यापार मंडल ने दिये 11 हजार मास्क

श्रीगंगानगर, । श्रीगंगानगर के संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को भेंट की। उन्होंने जिला कलक्टर को अपनी तरफ से 11 हजार कपड़े से बने मास्क दिये। जिला कलक्टर द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नो मास्क नो एग्जिट‘‘ अभियान के तहत व्यापार संगठन ने यह मास्क भेंट किये। पिछले कई माह से जिला प्रशासन टीम घर-घर जाकर मास्क वितरित कर रही हैं। अब तक 6 लाख 10 हजार मास्क वितरित किये जा चुके है। जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम व विभागों के अधिकारियों को तुरंत यह मास्क वितरित करने के निर्देश दिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ