श्रीगंगानगर, । हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के तत्वाधान में आज राजकीय सार्वजनिक चिकित्सालय श्रीगंगानगर के मुख्य गेट पर मास्क वितरण किया गया। जिला आॅर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू व जिला आॅर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी के नेतृत्व में रोवर लीडर पवन कुमार, रोवर सुनिल बिश्नोई, प्रवीण कुमार, कन्हैया लाल, विक्रम पौन्सिया, मनिष कुमार, रोहित मजोका ने इस दौरान वहाँ आने वाले नागरिकों को निशुल्क मास्क वितरण कराए गए तथा जिनके मास्क नहीं लगे हुए थे, उनको मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। जिला सचिव निर्मल जैन ने नागरिकों को कहा कि मास्क लगाएं, अपना बचाव व दूसरों का बचाव करें। नागरिकों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया गया और इससे बचाव के अपील की गई। हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा लगातार कोरोना जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके तहत पम्पलेट वितरण, मास्क वितरण, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे