Advertisement

Advertisement

जल्द होगी बाकी दोषियों की गिरफ्तारी, प्रशासन के आग्रह पर आमरन अनशन खत्म, लेेकिन चलता रहेगा धरना

 

प्रशासन के आग्रह पर गुरुद्वारा सतकरतार साहिब जी 11 जी छोटी में अनशन स्थगित, लेकिन धरना जारी

- प्रशासन के प्रतिनिधि पहुंचे धरना स्थल पर, दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
- जल्द होगी बाकी दोषियों की गिरफ्तारी, प्रशासन के आग्रह पर आमरन अनशन खत्म, लेेकिन चलता रहेगा धरना
श्रीगंगानगर,। जिले के चूनावढ़ कोठी के समीप गुरुद्वारा सतकरतार साहिब जी 11 जी छोटी में 2 दिसंबर को हुए श्रीगुरुग्रन्थ साहिबजी के अपहरण व लूट की घटना के विरोध में गुरुद्वारा कमेटी व इलाकानिवासी सिख संगतों का धरना गुरूवार को भी जारी रहा। वहीं गुरूवार सुबह 11 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन गुरु के प्यारे बाबा गुरसाहिब सिंह हैप्पी, अवतार सिंह एवं हरगोविंद सिंह आमरण अनशन पर बैठे गये। जिसके बाद जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर चूनावढ़ थानाधिकारी एवं मामले की जांच कर रहे परमेश्वर सुथार जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर जांच अधिकारी परमेश्वर सुथार ने गुरूद्वारा कमेटी एवं धरनार्थियों से वार्ता की ओर बाकी दोषियों एवं षडय़ंत्रकारियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया एवं आमरण अनशन स्थगित करने का आग्रह भी किया। जिस पर गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा यह प्रस्ताव स्वीकार कर प्रशासन के आश्वासन पर कुछ दिनों तक आमरण अनशन स्थगित कर दिया एंव धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर मंजीतसिंह खालसा, लखविन्द्रसिंह, गुरजंटसिंह दर्शनसिंह खालसा, राजसिंह, गुरजंटसिंह 11 जी, रविन्द्र सिंह (गांव लालबाई), नाहरसिंह पूर्व सरपंच चक महाराजका, मदरसिंह, भगवानसिंह, परमजीतसिंह, धमेन्द्रसिंह डेलवा, चरणजीत सिंह, छिन्द्रपालसिंह (गांव लालबाई), किरणदीप कौर, सुखजिन्द्रकौर, सर्वजीतकौर, कुलविन्द्रकौर, सुखविन्द्रकौर सहित इलाके की सिख संगत धरना स्थल पर मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement