Advertisement

Advertisement

रेलवे जीएम ने विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की

माल लदान, संरक्षा, समयपालना विद्युतीकरण व इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित विषयों पर चर्चा की गई

श्रीगंगानगर। श्री आनन्द प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों काॅन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थेे। समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने विद्युतीकरण के कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा नई रेल सेवाओं के विद्युतीकृत पथ पर संचालन की समीक्षा की।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार श्री आनन्द प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से शीतकाल में संरक्षित रेल संचालन पर बल देते हुए रेलवे द्वारा सावधानियों को अपनाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्रदान किये। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने रेलवे पर किये जा रहे माल लदान को बढाने पर विशेष बल दिया, साथ ही रेल मदद के द्वारा शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की तथा समयपालना के विषय पर भी गहन चर्चा की गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement