Advertisement

Advertisement

पीबीएम के सीवरेज सिस्टम में सुधार के निर्देश एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण

बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी ने अधीक्षक पीबीएम को निर्देश दिए कि पीबीएम की सीवरेज की जो वर्तमान व्यवस्था है इसमें तकनीकी रूप से कुछ सुधार की जरूरत है। ऐसे में एक्सपर्ट इंजीनियर से पूरे सीवरेज सिस्टम का तकमीना बनाया जाए और उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि पानी फर्श पर न रुके। सीवरेज सिस्टम से गंदगी की निकासी प्रोपर होनी चाहिए।

चैधरी ने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि  9 दिसंबर से अब तक 1139 रोगी ओपीडी के रूप में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। पोस्ट कोविड में बुधवार को 151 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

सभी विभागों की शल्य चिकित्सा हो रही है

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक पीबीएम ने बताया कि सभी विभागों में अब शल्य चिकित्सा का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा रहा है, वही अस्पताल के ओपीडी की सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो रही है। बुधवार को 3108 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण विभिन्न भागों में किया गया। दिसंबर माह में 43 लोगों की शल्य चिकित्सा भी गई। इसके अतिरिक्त आॅख, नाक, गला और न्यूरो से संबंधित मरीजों की भी शल्य चिकित्सा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement