Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर ने रिडमलसर में ई मित्र केंद्र व उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण*


बीकानेर,। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को रिडमलसर में ई मित्र केंद्र व उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान के संचालक को सभी संबंधित राशन कार्ड की आधार सीडिंग करवाने के लिए अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली और आधार सीडिंग का काम शीघता से शत-प्रतिशत  पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोड़े जाने की स्थिति में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिल सकेगा। इसकी समझाइश करते हुए लाभार्थियों को आधार सीडिंग शीघ्र करवाने के लिए प्रेरित करें।

संबंधित तक पहुंचाएं जन आधार कार्ड

जिला कलक्टर ने इस दौरान रिडमलसर में स्थित ई मित्र केंद्र की भी जांच की। जांच में पाया कि ई मित्र केंद्र द्वारा जन आधार कार्ड के 97 प्रतिशत कार्ड का वितरण किया जा चुका है। मेहता ने कहा कि बचे हुए जन आधार कार्ड भी संबंधित तक शीघ्र पहुंचा दिये जाएं। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement