Advertisement

Advertisement

रिजर्व पुलिस लाईन श्रीगंगानगर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

श्रीगंगानगर। रिजर्व पुलिस लाईन श्रीगंगानगर का निरीक्षण कर कोत, मैस, आर्मोर  वर्कशाॅप,  शस्त्रागार (मैगजीन), एमटी शाखा, विविध स्टोर, व्यायाम शाला, एल.पी शाखा, साथी हाथ बढाना कार्यालय, एच.एम. कार्यालय, सी.पी.सी कैन्टीन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये, इसके अतिरिक्त कोविड-19 की गाईडलाईन की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान  श्री ओमप्रकाश आर.पी.एस सीओ एससी/एसटी सैल, श्रीमती चंद्रकला उपनिरीक्षक संचित निरीक्षक, श्री गंगजीत सिंह एम.टी.ओ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement