Advertisement

Advertisement

मतदान केन्द्रों का निर्धारण

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने नगरपालिका आम चुनाव 2020 के दौरान जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं में मतदान के लिये मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि नगरपालिका पदमपुर में मतदान के लिये 26 मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। वार्ड संख्या 1 के लिये राजकीय प्राथमिक विधालय सजना काॅलोनी पदमपुर, वार्ड नम्बर 2 के लिये राजकुमार जिन्दल राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय, वार्ड नम्बर 3 के लिये शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पदमपुर, वार्ड नम्बर 4 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय दायां भाग, वार्ड नम्बर 5 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 6 के लिये गायत्राी ज्ञान पुस्तकालय नेताजी रामदास नागपाल पार्क, वार्ड नम्बर 7 के लिये एसके कान्वेंट बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, वार्ड नम्बर 8 के लिये अरोड़वंश सेवा सदन, वार्ड नम्बर 9 के लिये पंचायत समिति हाॅल, वार्ड 10 के लिये कार्यालय नगरपालिका भवन बायां भाग, वार्ड नम्बर 11 के लिये राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय बाल मंदिर दायां भाग, वार्ड नम्बर 12 के लिये राजकीय प्राथमिक विधालय अर्बन नम्बर 1 नजदीक बिजली घर, वार्ड नम्बर 13 के लिये राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय बाल मंदिर बायां भाग, वार्ड नम्बर 14 के लिये अरोड़वंश धर्मशाला, वार्ड नम्बर 15 के लिये नगरपालिका दायां भाग, वार्ड नम्बर 16 के लिये धानक धर्मशाला दायां भाग, वार्ड नम्बर 17 के लिये धानक धर्मशाला बायां भाग, वार्ड नम्बर 18 के लिये एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, वार्ड नम्बर 19 के लिये सामुदायिक केन्द्र पशुचिकित्सालय के सामने, वार्ड नम्बर 20 के लिये ब्राइट फ्यूचर इंस्टीटयूट संस्था दायां भाग एवं बायां भाग, वार्ड नम्बर 21 के लिये कार्यालय कृषि उपज मंडी, वार्ड नम्बर 22 के लिये सामुदायिक भवन वाचनालय, वार्ड नम्बर 23 के लिये राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय 24 बीबी शहरी, वार्ड नम्बर 24 के लिये आंगनबाड़ी केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय 24 बीबी शहरी तथा वार्ड नम्बर 25 के लिये सरस्वती उच्च माध्यमिक विधालय टाॅवर के सामने को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार नगरपालिका रायसिंहनगर के लिये  37 मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। वार्ड नम्बर 1 के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रायसिंहनगर, वार्ड नम्बर 2 के लिये राॅयल चिल्ड्रन ऐकेडमी माध्यमिक स्कूल दायां व बायां भाग, वार्ड नम्बर 3 के लिये एमडी पब्लिक उच्च माध्यमिक विधालय, वार्ड नम्बर 4 के लिये एमडी पब्लिक उच्च माध्यमिक विधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 5 के लिये श्रीमती सीतादेवी मेमोरियल माध्यमिक विधालय, वार्ड नम्बर 6 के लिये वेयर हाउस कार्यालय, वार्ड नम्बर 7 के लिये लाल बहादुर शास्त्राी माध्यमिक विधालय दायां व बायां भाग, वार्ड नम्बर 8 के लिये कृषि उपज मंडी समिति, वार्ड नम्बर 9 के लिये सावित्राी बाई फूले राजकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास दायां भाग, एवं वार्ड नम्बर 10 के लिये इसी का दायां भाग, वार्ड नम्बर 11 के लिये राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नम्बर 3 दायां भाग व वार्ड नम्बर 12 के लिये इसी विधालय का बायां भाग, वार्ड नम्बर 13 के लिये वन विभाग कार्यालय दायां भाग, वार्ड नम्बर 14 के लिये इसी भवन का बायां भाग, वार्ड नम्बर 15 के लिये भारत निर्माण राजीव गांधी अटल सेवा केन्द्र 11 टीके, वार्ड नम्बर 16 के लिये आदर्श बाल उच्च माध्यमिक विधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 17 के लिये राजकीय प्राथमिक विधालय वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 18 के लिये भारत माॅडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, वार्ड नम्बर 19 के लिये राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नम्बर 3 का बायां भाग, वार्ड नम्बर 20 के लिये इसी विधालय का मध्य भाग, वार्ड नम्बर 21 के लिये सामुदायिक भवन रविदास मंदिर के पास, वार्ड नम्बर 22 के लिये अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विधालय दायां भाग, वार्ड नम्बर 23 के लिये केनवास इंटरनेशनल प्री प्राईमरी स्कूल, वार्ड नम्बर 24 के लिये अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 25 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय धानक बस्ती, वार्ड नम्बर 26 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय दायां भाग तथा वार्ड नम्बर 27 के लिये इसी विधालय का बायां भाग, वार्ड नम्बर 28 के लिये बाल मुकन्द राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय दायां भाग तथा वार्ड नम्बर 29 के लिये इसी विधालय का बायां भाग, वार्ड नम्बर 30 के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, वार्ड नम्बर 31 के लिये नगरपालिका भवन, वार्ड नम्बर 32  के लिये डीएवी काॅलेज दायां भाग, वार्ड नम्बर 33 के लिये इसी महाविधालय का बायां भाग, वार्ड नम्बर 34 के लिये पंचायत समिति सभागार तथा वार्ड नम्बर 35 के लिये वाॅटर वक्र्स भवन श्रमिक कल्याण केन्द्र भवन रायसिंहनगर में मतदान केन्द्र होगा।
इसी प्रकार नगरपालिका विजयनगर में 25 मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। वार्ड नम्बर 1 के लिये पंचायत समिति मीटिंग हाॅल, वार्ड नम्बर 2 के लिये राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरसीपी काॅलोनी, वार्ड नम्बर 3 के लिये राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजीव काॅलोनी, वार्ड नम्बर 4 के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 5 इसी विधालय का दायां भाग, वार्ड नम्बर 6 के लिये राजकीय प्राथमिक पाठशाला यादव काॅलोनी, वार्ड नम्बर 7 के लिये जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड, वार्ड नम्बर 8 के लिये राजकीय प्राथमिक पाठशाला आनन्द नगर, वार्ड नम्बर 9 के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मध्य भाग, वार्ड नम्बर 10 के लिये नगरपालिका भवन बायां भाग, वार्ड नम्बर 11 के लिये डाडा पम्माराम कन्या महाविधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 12 के लिये ब्लाॅक शिक्षा विभाग (मिड्डा स्कूल), वार्ड नम्बर 13 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय दायां भाग, वार्ड नम्बर 14 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मध्य भाग, वार्ड नम्बर 15 के लिये नगरपालिका भवन दायां भाग, वार्ड नम्बर 16 के लिये महात्मा गांधी सरकारी स्कूल नगरपालिका के पास दायां भाग, वार्ड नम्बर 17 के लिये महात्मा गांधी सरकारी स्कूल नगरपालिका के पास बायां भाग, वार्ड नम्बर 18 के लिये डाडा पम्माराम कन्या महाविधालय मध्य भाग, वार्ड नम्बर 19 के लिये इसी महाविधालय का दायां भाग, वार्ड नम्बर 20 के लिये जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वार्ड नम्बर 21 के लिये राजकीय प्राथमिक विधालय पार्क वाला स्कूल, वार्ड नम्बर 22 के लिये राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बायां भाग, वार्ड नम्बर 23 के लिये भारतीय खाद्य निगम कार्यालय एफसीआई, वार्ड नम्बर 24 के लिये ब्लाॅक शिक्षा विभाग बायां भाग उतर दिशा तथा वार्ड नम्बर 25 के लिये ब्लाॅक शिक्षा विभाग दक्षिण दिशा में मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement