श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार कैमिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चुघ (राजा), सचिव मदन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल अरोड़ा व प्रवक्ता इंद्रजीत नागपाल ने वैदिक कन्या गुरुकुल ट्रस्ट फतुही पहुंच कर वहां की कन्याओं को जरूरत का सामान भेंट किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी केमिस्टों को केमिस्ट डे कि बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष 20 दिसंबर को कैमिस्ट डे मनाया जाता है। इस दिन एसोसिएशन भी अपने सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए समाज सेवा सेवा के कार्यों में भागीदारी निभाती है। इसी के तहत आज वैदिक कन्या गुरुकुल में बच्चियों को सामान उपलब्ध करवाया गया है।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे