श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि नगरपालिका आम चुनाव 2020 में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर मतदान की समाप्ति पर समाप्त होने वाली 48 घण्टों की कालावधि अर्थात 9 दिसम्बर को सायं 5 बजे से 11 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक निर्वाचन क्षेत्रा एवं उसके लगते हुए पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा।
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने नगरपालिका क्षेत्रा सादुलशहर, पदमपुर, गजसिंहपुर, करणपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर, विजयनगर तथा अनूपगढ क्षेत्र के लिये विभिन्न 6 अधिकारियों को सूखा दिवस की पालना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घोषित सूखा दिवस पर किसी अधिकारी व कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नही होगी। संबंधित क्षेत्र की सभी आबकारी दुकानों के तालों पर कपड़ा लगाकर सील करनी होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे