Advertisement

Advertisement

‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी‘‘ थीम पर सूचना केन्द्र में बनाई रंगोली

 कोविड-19 जागरूकता अभियान

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी‘‘ थीम पर सूचना केन्द्र में बनाई रंगोली

श्रीगंगानगर। कोविड-19 से बचाव के लिए ‘‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी‘‘ थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ अभियान जिले में शुरू किया हुआ है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह सोनी द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जुलाई माह से कोविड-19 जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाईड राजस्थान राज्य द्वारा सोमवार को सूचना केन्द्र में आकर्षक रंगोली बनाकर प्रदर्शित की गई। जिसमें स्लोगन ‘बिना मास्क बाहर न जाए ‘ को दर्शाया गया है। इस रंगोली में आमजन को बिना मास्क लगाये प्रवेश नहीं का संदेश दिया गया। सूचना केन्द्र में आने वाले नागरिकों को प्रेरित किया गया कि वे जीवन की सुरक्षा के लिये मास्क पहन कर ही घर से निकलें और परिवार को सुरक्षित रखें।
इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क कर्यालय श्रीगंगानगर की सहायक निदेशक ऋतु सोढ़ी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, सुश्री ऋचा शर्मा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री लक्ष्मीनारायण पारीक थे।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के डीओ स्काउट संदीप माझू, रोवर लीडर प्रभारी विरेन्द्र गोदारा, जिला कमीशनर सुशील बिश्नोई, रोवर सोनू सुथार, सुनील बिश्नोई, धर्मपाल सैनी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement