Advertisement

Advertisement

भारत बंद के तहत समेजा स्टैण्ड पर किया चक्का जाम

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज भारत बंद के तहत समेजा बस स्टैण्ड पर सड़क मार्ग को रोक कर चक्का जाम किया गया।किसान नेताओं ने नाके बंदी कर किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पूरजोर तरीके से की।भारत बंद को सभी दुकानदारों मजदूरों व आम नागरीकों का सहयोग मिला।बस स्टैण्ड मार्केट पूर्णत:बंद रही।सिर्फ ईमेरजेंसी सेवा देने वालो को छूट दी गई।गांव में कुछ दुकानदारों ने दुकाने खोल रखी थी लेकिन किसान नेताओं के आग्रह पर दुकाने बंद कर दी गई।सुरक्षा व्यस्वथा के लिए समेजा पूलिस के जवान पूरी तरह मौके पर मुस्तैद थे।आंदोलनकारियों ने केन्द्र सरकार पर जमकर नारेबाजी की व काले कानून वापिस लेने की बात किसान नेताओं ने कही।समेजा स्टैण्ड पर चक्काजाम के समय किसान नेता राजेन्द्र सहारण बगीचा से,अमित कस्वा ततारसर से,ईमीलाल 22 पीटीडी,कामरेड किसान नेता बिकर सिह बरूवाला से,40 पीएस सरपंच काका सिह गिल,किसान जगतार सिह,नवनीत शर्मा 22 पीटीडी से,समेजा सरपंच पति राजकूमार शर्मा,सरपंच पति 22 पीटीडी सीताराम,समेजा से राजेन्द्र भुल्लर,हर्ष खोसा 39पीएस,हरबंश कचुरा,अध्यक्ष हरदेव सिह,समेजा से दुला सिह आदि किसान उपस्थित थे।वही आम नागरीक चक्का जाम पर बैठे लोगों को चाय पानी व बिस्कुट का वितरण कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement