Advertisement

Advertisement

कोविड-19 वैक्सीनेशन सैण्टर का निरीक्षण

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, एसडीएम कपिल यादव ने हनुमानगढ़ जंक्शन में करणी चौक स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में बनाए जा रहे मॉडल कोविड-19 वैक्सीनेशन सैण्टर का अवलोकन किया। उनके साथ सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सीओ-आईईसी मनीष शर्मा सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन सैण्टर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी 2020 को हनुमानगढ़ जंक्शन में करणी चौक स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन एवं धोलीपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने प्रक्रिया समझी एवं उसके बारे में सुझाव स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement