बीकानेर,। संभागीय आयुक्त व रोल ऑब्जर्वर बी एल मेहरा ने लूणकरनसर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेहरा 1 जनवरी से संचालित मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने मंगलवार को लूणकरनसर पहुंचे थे । मेहरा ने इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख व तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ से ऑनलाइन भरे फार्म नंबर 6, 7 ,8 की जांच की और निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने के पत्रों का भौतिक सत्यापन तहसीलदार द्वारा किए जाने के बाद कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के आॅन लाइन कार्य तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति के प्राप्त आवेदनों के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान नाम दोहराव, शिफ्ट आदि के कारण जो नाम हटाने है उसके बारे में भी जानकारी ली। मेहरा ने स्वयं कम्प्यूटर पर बैठक कर तकनीकी कार्मिक से मतदाता सूची के अपडेशन कार्य को देखा।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे