Advertisement

राज्य बीमा परिपक्वता वर्ष 2021

Advertisement

दावों को आनलाईन कर भिजवाने होंगे

श्रीगंगानगर,। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग श्रीगंगानगर द्वारा निर्देश दिये है कि जिले के राज्य कर्मचारी जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रेल 1961 से 31 मार्च 1962 के मध्य है, उन अधिकारियों, कार्मिकों के राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल 2021 को परिपक्व हो रही है, दावों को आॅनलाईन भेजना होगा।
उपनिदेशक श्री अशोक जोशी एवं श्री राजेश कुमार ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों को बीमा पाॅलिसी परिपक्व होने के प्रपत्रा जिला कार्यालय द्वारा प्रेषित किये जा चुके है। गुरूवार को जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति श्रीगंगानगर की बैठक में वीसी के माध्यम से भी समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को इस बाबत सूचित किया गया है। जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी एसआईपीएफ पोर्टल पर आॅनलाईन एवं हार्ड काॅपी शीघ्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग श्रीगंगानगर को प्रेषित करनी होगी।

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement