सांझा दरबार में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम हुआ

श्रीगंगानगर। बालाजी धाम के पीछे स्थित सांझा दरबार में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम हुआ।  दिन सुबह से शाम तक दान-पुण्य किया गया और दिन भर भंडारा चला।

सुबह विशेष दीवान सजाया गया। इसमें बाहर से आए गुणी-ज्ञानी और कलाकारों ने  भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। दीवान में सुबह सवा बारह से शाम पांच बजे तक श्रद्धालु झूमते रहे। इसके साथ ही जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों को वस्त्र इत्यादि दान दिए गए। इनमें महिलाओं की साडिय़ां, सूट, छोटे बच्चों के सूट, कम्बल व स्वेटर आदि शामिल थे। इस दौरान सांझा दरबार के बाबा जनकराज चावला ने कहा कि दान की अपनी महिमा है। दान करने से देने वाला का भंडार कम नहीं होता, बल्कि और अधिक भरता ही है। सुबह 11 बजे से शाम तक भंडारा भी लगाया गया। इनमें चाय-नाश्ते के साथ भोजन में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए।  
बाबा जनकराज चावला ने बताया कि सांझा दरबार में जन सहयोग से पीरखाने एवं महाकाली मंदिर का भव्य निर्माण भी किया जा रहा है। शीघ्र ही महाकाली मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी।
जनकराज चावला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ