एएनएम प्रशिक्षण की प्रथम काउंसलिंग 27 को
हनुमानगढ़। सत्र 2020-21 के लिए एएनएम प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश हेतु प्रथम काउंसलिंग 27 जनवरी को स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग 27 जनवरी को प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक स्वास्थ्य भवन, सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र लेकर काउंसलिंग के लिए उपस्थित हों। इस काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 79.80 प्रतिशत, ओबीसी के 77.20, अनुसूचित जाति वर्ग के 76 तथा जनजाति वर्ग में 69.60 प्रतिशत तक अंक वाले भाग ले सकेंगे। साथ ही निर्धारित योग्यता रखने वाली 46.77 प्रतिशत तक की आशा सहयोगिन एवं 52.20 प्रतिशत अंक वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाग ले सकेंगी। अन्य किसी जानकारी के लिए स्वास्थ्य भवन में कार्यालय समय में सम्पर्क करें। काउंसलिंग हेतु बुलाए गए चयनित अभ्यर्थियों की सूची सीएमएचओ कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट, जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे