Advertisement

Advertisement

15 विकास कार्यों के लिये 223 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार श्रीगंगानगर डिस्ट्रीक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट श्रीगंगानगर की मैनेंजिंग कमेटी के अंतर्गत गठित गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कार्य अनुमोदित कर विभिन्न 15 निर्माण व विकास कार्यों के लिये 223.19 लाख रूपये की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कूपली में 17 एएस से 16 एएस तक 14.62 लाख के पेयजल कार्य, इसी ग्राम पंचायत में 19 एएस से 17 एएस तक पेयजल कार्यों के लिये 8.04 लाख, ग्राम पंचायत बख्तावरपुरा में 2डीडब्ल्यूएसएम में पेयजल कार्यों के लिये 15.80 लाख, 0.64 लाख रूपये एमई एसजीएनआर को, 23 राजकीय छात्रावास हेतु सोलर वाटर हीटर के लिये 16.10 लाख, राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास रायसिंहनगर में चारदीवारी मरम्मत कार्य 2.02 लाख रूपये, 19 छात्रावासों में वाटर कूलर मय आरओ के लिये 7.60 लाख रूपये, चार बालिका छात्रावासों हेतु सैनेटरी नेपकीन इन्सीनेटर एवं डिस्पेंसर के लिये 1 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय में एक्सरे विभाग में रेनोवेशन के लिये 3.15 लाख, जिला चिकित्सालय में आॅपरेशन थियेटर रेनोवेशन के लिये 45.21 लाख, सैफ्टी टैंक रेनोवेशन के लिये 7.56 लाख, गोमावाली में बीटी रोड़ के लिये 39.34 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय घमूड़वाली में तीन कक्षा कक्ष निर्माण के लिये 30.98 लाख, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल 21 एमएल में कार्यों के लिये 10.31 लाख तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी विधालय गंगानगर में दो कक्षा कक्ष निर्माण के लिये 20.82 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement