हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सोमवार को टीकाकरण से छूट रहे बच्चों को सम्बंधित टीके की खुराक देकर सघन मिशन इन्द्रधनुष-3 अभियान की शुरूआत की।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य पर सरकार का ध्यान केन्द्रित है और इसी के अन्तर्गत जिले में में निरन्तर टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को सघन मिशन इन्द्रधनुष-3 की शुरूआत की गई है। खण्ड स्तर पर विशेषकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त बीसीएमओ, बीपीएम तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर अभियान की मोनिटरिंग की। जिला स्तर से एसीएमएओ डॉ. पवन कुमार, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा, डीपीएम जितेन्द्रसिंह, डीएसी संदीप कुमार ने विभिन्न टीकाकरण सत्रों में व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सघन मिशन इन्द्रधनुष-3 का प्रथम चरण 22 फरवरी से आगामी 15 दिनों तक संचालित रहेगा और इसके उपरांत 22 मार्च को द्वितीय चरण शुरू होगा, जो आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे