Advertisement

Advertisement

जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छोटे बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए ‘सांस‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत समस्त चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को इसके लिए जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में आज प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि बच्चों को होने वाले निमोनिया रोग के बारे में जानकारी के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन को ‘सांस‘ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी के तहत समस्त चिकित्सा संस्थानों में इसके लिए जानकारी भी दी जा रही है। इसी क्रम में आज उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल तथा कला, साहित्य संस्कृति व पुरातत्व विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों केा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीणी, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, एडीएम अशोक असीजा, जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर विनोद मित्तल, नगर परिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। यह प्रचार द्वारा हनुमानगढ़ जिला एवं इसके आसपास के गांवों, ढाणियों, क्षेत्रों में जाकर बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए प्रचार-प्रचार करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement