Advertisement

Advertisement

अवैध शराब निर्माण की सूचना देने वाले को अब मिल सकेंगे एक लाख रूपए

आबकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही मुखबिर प्रोत्साहन योजना ’

श्रीगंगानगर, । अवैध शराब निर्माण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अभिनव पहल की है। अवैध शराब निर्माण की सूचना देने वाले को आबकारी विभाग की ओर से अब एक लाख रूपए (1,00,000 रु.) की प्रोत्साहन राशि दी जा सकेगी। यही नहीं, सूचना देने वाले व्यक्ति के नाम को पूरी तरह गोपनीय भी रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में मुखबिर प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है।
श्रीगंगानगर जिले में भी अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य किया जा रहा है। मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत अवैध शराब के सम्बन्ध में सूचना देने पर प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियान की अवधि में अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री के सूचना देने पर सूचना देने वाले को सूचना सही पाए जाने पर एक लाख रूपए दिए जा रहे हैं। इस राशि का वितरण जिला कलक्टर द्वारा लैब की जांच से प्रमाणीकरण करने के बाद किए जाने का प्रावधान रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement