Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा हथकड़ शराब की रोकथाम के लिये ग्रामीणों को समझायेंगे


श्रीगंगानगर, 3 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी निति एवं अवैध शराब की रोकथाम के लिये प्रत्येक उपखण्ड में चिन्हित ग्राम पंचायतों में एसडीएम की अध्यक्षता में ग्रामीणों की सभा का आयोजन कर अवैध शराब के दुष्परिणामों की जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रम में उपअधीक्षक पुलिस, बीडीओ, तहसीलदार, समाज कल्याण के अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, आबकारी प्रहराधिकारी, ग्राम पंचायत के गिरदावर, पटवारी व ग्राम सचिव को शामिल होंगे।
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने एक आदेश जारी कर 4 फरवरी को सूरतगढ़ तहसील के गांव सादकवाला में, 6 फरवरी को रायसिंहनगर क्षेत्रा के 43, 44 पीएस में, 8 फरवरी को पदमपुर तहसील के 61 एलएनपी में, 9 फरवरी को करणपुर क्षेत्रा के गांव धनूर में, 10 फरवरी को सादुलशहर क्षेत्र के गांव लालगढ़ जाटान में तथा 13 फरवरी को श्रीगंगानगर क्षेत्रा के गांव खाटलबाना में ग्रामीणों की सभा का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम सभा में समाज कल्याण के अधिकारी आवेदन पत्र तैयार करवायेंगे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध मदिरा व हथकढ़ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि गांव सादकवाला में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री सिकन्दर तथा छात्रावास अधीक्षक श्री युवराज को, 43 व 44 पीएस में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम तथा छात्रावास अधीक्षक श्री अरविन्द बिश्नोई को, गांव 61 एलएनपी के लिये सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम तथा छात्रावास अधीक्षक श्री अरविन्द बिश्नोई को, गांव धनूर के लिये श्री सिकन्दर तथा छात्रावास अधीक्षक श्री नरपत सिंह, गांव लालगढ जाटान के लिये सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव जाखड़ तथा छात्रावास अधीक्षक श्री डालूराम को तथा गांव खाटलबाना के लिये सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव जाखड़ तथा छात्रावास अधीक्षक श्री डालूराम को उतरदायित्व सौंपे है कि वे शिविर में उपस्थित रहकर उनकी पात्रता के अनुसार जनकल्याण कारी योजनाओं के आवेदन पत्रा तैयार करवाये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement