कायाकल्प टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़। कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत राज्य से नामित टीम ने जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया गया। चेक लिस्ट के अनुसार पूरी सीएचसी का एसेसमेंट किया गया।

कायाकल्प नोडल प्रभारी एवं एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने बताया टीम में जयपुर-द्वितीय से यूपीएम श्रीमती किरण महंत, सीकर से दक्षता मेंटर श्रीमती सावित्री ने धोलीपाल सीएचसी, गोलूवाला सीएचसी व नोहर सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने एफआरयू यूनिट इकाई का निरीक्षण किया गया। उसके बाद इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, ओपीडी एक्स-रे एवं पैथोलॉजी का बारीकी से निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। टीम द्वारा चिकित्सालय के कायाकल्प अवार्ड योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ