Advertisement

Advertisement

ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित, जिला स्तरीय अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश

विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खण्ड हनुमानगढ़ व खण्ड टिब्बी की ब्लॉक स्तरीय बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिला स्तरीय अधिकारियों ने इन दोनों बैठकों में जाकर विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खण्ड हनुमानगढ़ की बैठक एएनएम ट्रेनिंग सेंटर एवं खण्ड टिब्बी की बैठक सीएचसी टिब्बी के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। जिला स्तर से एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार व डीएनओ सुदेश जांगिड़ ने टिब्बी व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा ने हनुमानगढ़ की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, परिवार कल्याण सेवाओं के अंतर्गत अन्तरा इंजेक्शन, महिला-पुरुष नसबंदी, एएनसी, टीकाकरण आदि की सेक्टरवाइज समीक्षा की गई। डॉ. पवन कुमार ने कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारी व प्रभारियों को सभी संस्थानों में साफ सफाई व दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मौसमी बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। डीएनओ सुदेश जांगिड़ ने कहा कि समस्त लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधाएं व अन्य कार्यो में कोविड गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। डॉ. रविशंकर शर्मा ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण सेवाओं एवं अन्तरा इंजेक्शन अंतर्गत शून्य प्रगति वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों एवं सम्बंधितों को अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा व टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश छीम्पा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement