श्रीगंगानगर,। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021) के अंतिम दिवस को बीडीआईएस स्कूल के आॅडिटोरियम में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार गौड, अति पुलिस अधीक्षक सहित परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, चिकित्सा विभाग, बीडीआईएस स्कूल के स्टाॅफ/विद्यार्थियों, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, समाजसेवी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, मोटर ड्राइविंग स्कूल, फिटनेस सैंटर संचालकों इत्यादि के द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम में श्री राजकुमार गौड द्वारा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने के लिए उपस्थित जनसमूह को जागृत किया और उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलवाई गई। श्री विनोद कुमार लेघा, जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों जैसे जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक, सड़क सुरक्षा थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ पर आयोजित रैली, निःशुल्क मेडिकल कैम्प, वाहनों पर रिफलेक्टर टेप कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा जानकारी पम्फ्लेट वितरण, सड़क दुर्घटना के आंकडें एवं कमी के प्रयास इत्यादि का संक्षिप्त विवरण विडियो क्लिप के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए माह को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों, समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धकों, मोटर ड्राइविंग स्कूल, फिटनेस सैंटर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार गौड एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के कर्मचारियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री मनीष चुघ, परिवहन निरीक्षक को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीडीआईएस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वंदेमातरम एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। चिकित्सा विभाग द्वारा सीपीआर एवं गुड सेमेरिटन्स वर्कशाप का आयोजन कर उपस्थित जनसमूह को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने हेतु प्रेरित किया, जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का समय पर प्राथमिक उपचार दिया जाकर जान बचाई जा सके।
कार्यक्रम के अंत में यातायात प्रभारी श्री कुलदीप द्वारा उपस्थित अतिथियों, जनसमूह, बीडीआईएस स्कूल स्टाॅफ एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे