Advertisement

Advertisement

ग्राम पंचायतों की साथिन को ई मित्रा प्लस मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया

समेजा कोठी।आज राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत समेजा में कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग रायसिंहनगर की तरफ से सहायक अधिकारिता विभाग गंगानगर के निर्देशानुसार 11 ग्राम पंचायतों की साथिन को ई मित्रा प्लस मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें तेजाराम सूचना सहायक ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि रायसिंहनगर ब्लॉक में स्थित सभी 47 ग्राम पंचायतों में ई-मित्रा-प्लस कार्यरत हैं। इन ई-मित्रा प्लस मशीन की सहायता से ग्रामीण लोग 270 से ज्यादा सेवाओं का लाभ अपने ग्राम पंचायत में ही ले सकते हैं। जिनमें मुख्य रुप से बिजली,पानी,टेलीफोन,मोबाइल का बिल भरना किसी भी डिजिटल सर्टिफिकेट का प्रिंट लेना, जमाबंदी गिरदावरी की नकल लेना, वृद्धावस्था विकलांग पेंशन का सत्यापन करवाना, जन आधार कार्ड में मोबाइल अपडेशन इत्यादि बहुत सी सुविधाओं का लाभ इस मशीन के माध्यम से आम ग्रामीण ले सकता है। इस प्रशिक्षण के तहत श्रीमती लखविंदर कौर, परमजीत कौर सरोज रानी, अमरजीत कौर, रणदीप कौर, वीरपाल कौर, सरोज भादू, द्रोपती देवी, कलावती देवी इत्यादि 11 ग्रामपंचायत समेजा, 6 एलपीएम, मोकमवाला,43 पीएस, 75 एनपी, 22 टीटीडी, 68 एनपी, 32 पीएस, खाटां, बगीचा और भोमपुरा कि साथिनो ने प्रशिक्षण लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement