Advertisement

Advertisement

गत दो वर्षो से डिग्गियों की लम्बित अनुदान राशि का भुगतान कर जिले के किसानों को दी राहत

 गत दो वर्षो से डिग्गियों की लम्बित अनुदान राशि का भुगतान कर जिले के किसानों को दी राहत

श्रीगंगानगर,। वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत श्रीगंगागनर जिले को कुल 2500 डिग्गियों का लक्ष्य आवंटित था, जिसके विरूद्ध निर्माण हेतु 5309 डिग्गियों की स्वीकृति जारी की गई और किसानों द्वारा अपने खेतों पर 4313 डिग्गियों का निर्माण 31 मार्च 2018 तक किया गया।
 उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर. मटोरिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में मात्र 1207 डिग्गियों के लिए 35 करोड 69 लाख रूपये का बजट प्राप्त हुआ, जिसका भुगतान विभाग द्वारा उसी वित्तीय वर्ष में कृषकों के बैंक खाते में आॅनलाईन कर दिया। इसके उपरान्त वर्तमान सरकार के समय में पूर्ववर्ती सरकार की 3307 डिग्गियों की बकाया लम्बित देनदारी के रूप कृषकों को अनुदान राशि 93 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना शेष रह गया है। जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में डिग्गियों के लिए राशि 21 करोड 45 लाख का भुगतान किया गया व वर्ष 2020-21 में पूर्व में 2072 डिग्गियों की अनुदान राशि 27 करोड 2 लाख रूपये कर भुगतान किया।
 जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा श्रीगंगानगर जिले में वर्ष 2018-19 में 2231 डिग्गियों की बकाया 44 करोड 42 लाख रूपयें अनुदान राशि के भुगतान हेतु प्रमुख शासन सचिव वित्त राजस्थान सरकार जयपुर को अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से बजट आवंटित करने बाबत अनुरोध किया गया। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, सादलुशहर विधायक श्री जगदीशचन्द्र जांगिड़, श्रीकरणपुर विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर के विशेष प्रयास व जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 बी.डी. कल्ला द्वारा मुख्यमंत्री को जिले का फीड बैक देने के उपरान्त मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा विशेष ध्यान देकर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मद में केन्द्र सरकार से बजट प्राप्त नहीं होने के बावजूद राज्य निधि मद में जिले की 2231 डिग्गियों की बकाया अनुदान राशि 44 करोड़ 42 लाख रूपये का बजट उपलब्ध करवाया गया, जिसका कृषि विभाग द्वारा संबंधित कृषक के बैंक खाते में आॅनलाईन भुगतान कर दिया गया है, जिसमें जिले के 2231 किसानों को राहत मिली एवं बकाया अनुदान राशि का भुगतान होने पर बड़ी संख्या में कृषकों ने विभागीय अधिकारियों से दूरभाष परसम्पर्क कर प्रसन्नता जाहिर की एवं राज्य सरकार का अभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement