Advertisement

Advertisement

14 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

 14 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

श्रीगंगानगर,। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 14 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गए हैं। श्री बालाजी फार्मा सूरतगढ़ तथा जय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर 14 एपीडी-ए का से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्राॅ कर लिया गया है।
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि जय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर 14 एपीडी-ए का 12 से 18 अप्रैल, परमीत मेडिकल स्टोर 3एनडी का 12 से 18 अप्रैल, चैधरी मेडिकल स्टोर भगवानगढ़ का 12 से 18 अप्रैल, अम्बिका मेडिकल स्टोर गांव ऐटा का 12 से 16 अप्रैल, भव्य डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 12 से 14 अप्रैल, श्री रामदेव मेडिकल स्टोर विजयनगर का 12 से 18 अप्रैल, श्री महावीर डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 12 से 14 अप्रैल, दीवान मेडिकल ऐजेंसी श्रीगंगानगर का 12 से 16 अप्रैल, शारदा मेडिकल स्टोर जालवाली का 12 से 18 अप्रैल, मुस्कान मैडिकल स्टोर रावला मण्डी का 12 से 16 अप्रैल, सिंवर मेडिकल स्टोर साधुवाली गंगानगर का 12 से 16 अप्रैल, वर्मा मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 12 से 16 अप्रैल, पृथ्वी मेडिकेयर रायसिंहनगर 12 से 13 अप्रैल तथा शिवम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर अनूपगढ का 12 से 16 अप्रैल तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement