15 मार्च तक चलेगी शुगरमिल, किसानों को अंतिम नोटिस

 गंगानगर शुगरमिल पिराई सत्र 2020-21

15 मार्च तक चलेगी शुगरमिल, किसानों को अंतिम नोटिस
श्रीगंगानगर,। राजस्थान स्टेट श्रीगंगानगर शुगरमिल्स लिमिटेड 23 एफ श्रीगंगानगर का 2020-21 का गन्ना पिराई सत्र 15 मार्च तक चलने की संभावना है। शुगरमिल  की महाप्रबंधक श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि शुगरमिल को अनुबंधित गन्ना आपूर्ति करने वाले सभी गन्ना उत्पादकों से अनुरोध है कि शेष अनुबंधित गन्ने की उपलब्धता को देखते हुए पिराई सत्र 15 मार्च तक चलने की संभावना है।
शुगरमिल के गन्ना विकास अधिकारी श्री रजनीश कुमार ने बताया कि जिन गन्ना उत्पादक किसानों का अनुबंधित गन्ना शेष रहता है, वे गन्ना विभाग से सम्पर्क कर गन्ना मांग पर्ची प्राप्त करे और गन्ना आपूर्ति निर्धारित दिनांक तक कर दें, जिससे किसानों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि अनुबंधित गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना आपूर्ति के लिये अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है।
-----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ