Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर के प्रयासों से तीन तहसीलों की जनता को मिली बड़ी राहत

श्रीगंगानगर,। जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के प्रयासों से श्रीगंगानगर जिले की तीन तहसीलों की जनता को बड़ी राहत मिली है। अनूपगढ़, घड़साना एवं रावला तहसीलों से सम्बंधित विचाराधीन प्रकरणों तथा अपीलों की सुनवाई के लिए न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर का कैंप कोर्ट राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह के तृतीय सप्ताह में कुल 3 दिन बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से उपखंड मुख्यालय अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर में लगाया जाएगा। सभी राजस्व अपील अधिकारी इस आदेश के अनुसार कैंप कोर्ट लगाकर इन सभी प्रकरणों का निस्तारण करेंगे।

 जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर इस सम्बंध में लोगों की पीड़ा सामने रखी थी। बरसों से लोगों की यह माँग थी कि इन तहसीलों में विचाराधीन प्रकरणों की सुनवाई के लिए जिले में ही कैंप कोर्ट लगाया जाए। इस बात को जिला कलेक्टर ने समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया व आज श्रीगंगानगर जिले की आम जनता को यह राहत मिली है। आमजन में इस निर्णय के बाद बेहद खुशी की लहर दौड़ गई एवं बार एसोसिएशन व आमजन ने जिला कलेक्टर श्री वर्मा का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement