Advertisement

Advertisement

आबकारी की दुकानों की ई-नीलामी फेज चतुर्थ

 आबकारी की दुकानों की ई-नीलामी फेज चतुर्थ

श्रीगंगानगर। आबकारी आयुक्त राजस्थान द्वारा कम्पोजिट रिटेल दुकानों के अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन एवं ई-नीलामी आमंत्रण फेज चतुर्थ के दौरान 1 अप्रैल 2021 को नीलामी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की है। आबकारी आयुक्त के अनुसार ई-नीलामी चतुर्थ चरण में नीलामी का समय प्रातः 11 से 4 बजे तक रहेगा। नीलामी न्यूनतम 5 घंटे की होगी। आवेदन करने की प्रक्रिया 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ है तथा निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व को रात 11.59 पीएम तक चालू रहेगी।
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि सफला बोलीदाता एच1 के किसी कारण से बैकआउट होने पर द्वितीय उच्चतम बोलीदाता एच2 को सफल बोलीदाता एच1 द्वारा प्रस्तावित वार्षिक गांरटी राशि पर उस मदिरा दुकान को लेने हेतु अवसर दिया जायेगा तथा द्वितीय उच्चतम बोली दाता एच2 द्वारा सहमति देने पर पूर्व में उल्लेखित प्रक्रियानुसार राशि जमा करवाने पर उसके पक्ष में अस्थाई अनुज्ञापत्र की स्वीकृति जारी की जायेगी। एच2 द्वारा अवसर के बाद सहमति नहीं देने पर उसे उसकी स्वयं द्वारा बोली गई कीमत एच2 पर मदिरा दुकान देने का अवसर दिया जायेगा। यदि इस कीमत पर भी एच2 द्वारा मदिरा दुकान नहीं ली जाती है तो उसकी अमानत राशि जब्त कर एच3 को क्रमशः एच1 एवं एच2 द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावित वार्षिक गारंटी राशि पर उस मदिरा दुकान को लेने हेतु अवसर दिया जायेगा। तृतीय उच्चतम बोलीदाता एच3 द्वारा सहमति देने पर उल्लेखित प्रक्रिया अनुसार राशि जमा कराने पर उसके पक्ष में अस्थाई अनुज्ञापत्र की स्वीकृति जारी की जायेगी। एच3 द्वारा अवसर के बाद सहमति नहीं देने पर उसे उसकी स्वयं द्वारा बोली गई कीमत एच3 पर मदिरा दुकान देने का अवसर दिया जायेगा। यदि इस कीमत पर भी एच3 द्वारा मदिरा दुकान नहीं ली जाती है तो उसकी अमानत राशि जब्त कर ली जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement