हनुमानगढ में तेल डिपो शुरू करने की मांग सांसद निहालचंद ने लोकसभा में उठाया मुदा

श्रीगंगानग। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने सोमवार को लोकसभा में तारांकित प्रश्नों के तहत हनुमानगढ जिले में बंद पडे तेल सप्लाई डिपो को शुरू करने को लेकर प्रशन उठाए।
उन्होने कहा कि वर्ष 2010-11 से हनुमानगढ में पेट्रोल व डीजल आपूर्ति डिपो बंद है। वर्तमान में श्रीगंगानगर में देश के अन्य जिलों की तुलना में पेट्रोल व डीजल महंगा है। उन्होने कहा कि पडोसी राज्य हरियाणा व पंजाब मे श्रीगंगानगर जिले से 8 से 10 रूपये तक तेल सस्ता है। उन्होेने वित्तमंत्री से पूछा कि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ को भठिण्डा से तेल आपूर्ति की जाए तो इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। भारत सरकार के वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमण ने सांसद श्री निहालचंद के प्रश्नों व डिपो के संबंध में उत्तर दिए। उन्होने कहा कि राजस्थान में जयपुर व जोधपुर से भी डीजल 2.50 रूपये महंगा है। उन्होने डीजल व पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करने को लेकर भी प्रश्न पूछे। (

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ