मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
1 से 10 अप्रैल तक होगा पंजीयनश्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पात्रा परिवारों का पंजीयन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जायेगा। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने पत्र प्रेषित कर समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया है कि 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शुरू की जा रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है। इस संदर्भ में संविदा कार्मिकों, लघु सीमांत किसानों तथा अन्य श्रेणी के परिवारों को योजनांतर्गत पंजीकरण करवाना आवश्यक है। यह पंजीकरण 1 अप्रैल से प्रारम्भ होगा, जिसमें लाभार्थी स्वयं आॅनलाईन या ई-मित्र केन्द्र से पंजीयन करवा सकेंगे। इसके लिये 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर के दौरान कोरोना गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे