Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगेंगे चिकित्सा शिविर

 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगेंगे चिकित्सा शिविर

हनुमानगढ़। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आबीएसके टीमों द्वारा विद्यालयों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में की गई स्क्रीनिंग में रैफर किए गए बच्चों का इलाज चिकित्सा शिविरों में किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कोई भी बच्चा किसी भी बीमारी से ग्रस्ति है, तो वो इन शिविरों में आकर अपनी जांच करवा सकता है।
आरबीएसके सहनोडल डॉ. कुसूमलता ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 16 से 31 मार्च तक खण्ड स्तर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत आरबीएसके टीमों द्वारा विद्यालयों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के परीक्षण के दौरान रैफर किए गए बच्चों का उपचार इन शिविर में किया जाएगा। इसके अलावा अन्य परिजन भी अपने बच्चे की जांच इन शिविरों में करवा सकते हैं। उनका निःशुल्क उपचार किया जाएगा अथवा इन्हें इलाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों पर रैफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को टिब्बी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), 18 मार्च को पल्लू सीएचसी, 19 को छानीबड़ी, 20 को संगरिया सीएचसी, 23 को भादरा सीएचसी, 24 को पीलीबंगा सीएचसी, 25 को टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल, 27 को रावतसर सीएचसी, 30 को नोहर सीएचसी एवं 31 को फेफाना सीएचसी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 9 से 3 बजे तक तक रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement