आबकारी की दुकानों की ई-नीलामी फेज चतुर्थ

 आबकारी की दुकानों की ई-नीलामी फेज चतुर्थ

श्रीगंगानगर,। आबकारी आयुक्त राजस्थान द्वारा कम्पोजिट रिटेल दुकानों के अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन एवं ई-नीलामी आमंत्रण फेज चतुर्थ के दौरान 1 अप्रैल 2021 को नीलामी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की है। आबकारी आयुक्त के अनुसार ई-नीलामी चतुर्थ चरण में नीलामी का समय प्रातः 11 से 4 बजे तक रहेगा। नीलामी न्यूनतम 5 घंटे की होगी। आवेदन करने की प्रक्रिया 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ है तथा निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व को रात 11.59 पीएम तक चालू रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ