हनुमानगढ़। जिले की भादरा थाने में 15 तौला सोना चलती बस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। जांच अधिकारी एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि विजयपाल पुत्र नारायणसिह जाति राजपुत निवासी बडवा पुलिस थाना सिवानी ने थाने में आकर अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए 15 तौला सोने के जेवरात चलती बस में चोरी होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजयपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल नोहर आया हुआ था। नोहर से वापसी अपने गाँव लौट रहा था तभी उसे भादरा कुछ शक होने पर बेग चेक किया तो बेग से 15 तौला सोने के जेवरात नहीं मिले।
विजयपाल सिंह ने पुलिस को बताया की वो नोहर से अपनी पत्नी के साथ लोक परिवहन बस में सवार हुआ था। गोगामेड़ी से 2 सवारी चढ़ी थी उस पर चोरी करने का अंदेशा भी जताया है। हालांकि जानकारी के लिए बता दे की विजयपाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवाया है। फ़िलहाल भादरा पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे