जिले में आज 5569 ने करवाया कोविड वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़। शनिवार को जिले की समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन जारी रहा। जिला प्रशासन सहित समस्त विभागों के कार्मिकों सहित समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा भी आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वैक्सीनेशन करवाने के प्रति लाभार्थियों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर ने बताया कि आज भी जिले में 45 से 59 की आयु के 3486 लोगों ने एवं 60 वर्ष की अधिक की आयु के 1847 बुजुर्गों ने भी वैक्सीनेशन करवाया। आज जिले में 5569 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने बताया कि जिले में आज 1442 कोविड के सैम्पल लिए गए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे