बीकानेर, । वीकेंड कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तथा जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों ने शनिवार को अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा लिया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर)अरुण प्रकाश शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के नेतृत्व अधिकारियों ने कोटगेट से नत्थूसर गेट, गंगाशहर, रानी बाजर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, सादुलगंज सहित शहर के सभी प्रमुख मार्गों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, एसीएम बिन्दु खत्री, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया, उपायुक्त कन्हैया लाल सोनगरा और सम्बंधित थानाधिकारी भी साथ रहे। अधिकारियों ने कोटगेट और आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया तथा बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे